लोहटी के ”लाल” ने बढ़ाया भोजपुरी माटी का ”मान”

गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के लोहटी गांव के रहने वाले अनूप पाण्डेय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कविता और पत्रकारिता के माध्यम से अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं . गाजियाबाद के मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 11वें में मदन मोहन मालवीय पत्रकार प्रोत्साहन सम्मान समारोह में रिपोर्टिंग के क्षेत्र में अनूप पाण्डेय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 5:22 AM

गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के लोहटी गांव के रहने वाले अनूप पाण्डेय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कविता और पत्रकारिता के माध्यम से अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं . गाजियाबाद के मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 11वें में मदन मोहन मालवीय पत्रकार प्रोत्साहन सम्मान समारोह में रिपोर्टिंग के क्षेत्र में अनूप पाण्डेय को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. यह संस्था 11 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करती है.

इस प्रतियोगिता में हर साल की तरह इस बार भी चार सौ से अधिक पत्रकारों ने आवेदन किया था. जिसमें अनूप पाण्डेय को 5000 रुपये की धन राशि व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया. विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार और वरिष्ठ साहित्यकार सेरा यात्री ने उन्हें इस खास सम्मान से नवाजा. इससे पहले अनूप भोजपुरी के नामचीन टीवी चैनल अंजन टीवी में संवाद लेखक के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं.

मानवीय संवेदना से जुड़ी पत्रकारिता और कविता के लिए वे कई बार सम्मानित हो चुके हैं. मंचों के अलावा युवा कवि अनूप पाण्डेय दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो, सब टीवी, इंडिया न्यूज, बिग मैजिक चैनल, और शैलेश लोढ़ा के साथ दबंग चैनल पर आने वाले बहुत खूब कार्यक्रम समेत कई बड़े चैनलों पर अपनी खास उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version