अब डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे जिले के डाकघर

गोपालगंज : नये साल में डाक घरों की सेवा को आह नहीं बल्कि वाह डाक कहेंगे. जिले के सभी डाकघरों को अब प्रधानमंत्री के स्वर्णिम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया से जोड़ा जायेगा. केंद्र सरकार ने डाक महकमे को विस्तत गाइड लाइन जारी कर दी है. 6 बड़े आधुनिक कामों को प्रोजेक्ट के तहत चालू करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 5:24 AM
गोपालगंज : नये साल में डाक घरों की सेवा को आह नहीं बल्कि वाह डाक कहेंगे. जिले के सभी डाकघरों को अब प्रधानमंत्री के स्वर्णिम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया से जोड़ा जायेगा. केंद्र सरकार ने डाक महकमे को विस्तत गाइड लाइन जारी कर दी है. 6 बड़े आधुनिक कामों को प्रोजेक्ट के तहत चालू करने का आदेश दिये गये है.
कई डाक परियोजनाओं पर शहर में काम भी शुरू हो चुका है. नये साल में डाक विभाग अब बदला नजर आयेगा. वर्ष 2017 तक डाक विभाग पूरी तरह खुद को बैंकिंग मोड़ में उतारने जा रहा है. कारण कि जल्द ही खाता धारकों को डाक घरों द्वारा पेमेंट बैंक, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, मेल आपरेशन, इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग, वेब पोर्टल, काल सेंटर व पोस्ट ऑफिस आप्लीकेशन सरीखी सुविधाएं मिलेगी.
हैंड हेल्ड डिवाइस : ग्रामीण डाकघरों से जुड़े उपभोक्ताओं को हाइटेक सुविधा हैंडहेल्ड डिवाइस के जरिये दी जा सकेगी. ग्रामीण डाक सेवक इससे स्पीड पोस्ट की बुकिंग व डाक टिकटों की बिक्री कर सकते है. नकदी जमा निकासी के साथ प्रीमियम का भुगतान डिवाइस से कर सकेंगे.
डाटा सेंटर : पोस्ट आफिस, मेल व प्रशासनिक आफिस को एक सर्वर लाइन से कनेक्ट होंगे. इसके लिए मुख्यालय पर डाटा सेंटर बनाया जायेगा. जिनसे जिले के सभी डाक घरों को जोड़ा जा सकेगा.
रिकवरी सेंटर : सर्वर लाइन व्यवस्था को नियंत्रित करने की मांग से हेक्टवार्टर पर डिजास्टर रिकवरी सेंटर स्थापित किया जायेगा. इसके जरिये पूरे सिस्टम की मॉनीटरिंग की जा सकेगी.
एटीएम : शहर में एटीएम लगाया जा चुका है. खाताधारकों को सुविधा दी जा रही है. पहले चरण के लिए ग्रामीण इलाके के कुछ चुनिंदा डाक घरों का चयन किया जा रहा है. जिसमें मीरगंज, जलालपुर, बथुआ बाजार कटेया में सेटअप तैयार करने की तैयारी चल रही है.
आइएस : क ोर इंश्योरेंस सोल्युशन के दायरे में सभी डाक घर लाये जायेंगे. इससे डाक घरों में संचालित सेविंग व बीमा की सभी योजनाओं का संचालन इसी दायरे में होगा. इससे सारे लेन देन आन लाइन देखे जा सकेंगे.
क्या कहते हैं डाक अधिकारी
डाक घर डिजिटल इंडिया से कनेक्ट होंगे, पूरा सेटअप तैयार किया जा रहा है. 31 मार्च 2016 तक कोर बैंकिंग का काम पूरा करना है. हैंड हेल्ड डिवाइस के जरिये खाताधारकों व उपभोक्ताओं को गांवों में भी आधुनिक सुविधा दी जा सकेगी.
पी गुप्ता, डाक अधिकारी

Next Article

Exit mobile version