शहर से इंटर के छात्र का अपहरण
गोपालगंज : शहर के जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर में बहन की सगाई में शामिल होने आये इंटर के छात्र का अपहरण कर लिया गया. अपहृत छात्र नगर थाने के काकड़कुंड गांव के प्रेम राम का पुत्र रंजन कुमार बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है. […]
गोपालगंज : शहर के जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर में बहन की सगाई में शामिल होने आये इंटर के छात्र का अपहरण कर लिया गया. अपहृत छात्र नगर थाने के काकड़कुंड गांव के प्रेम राम का पुत्र रंजन कुमार बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है.
परिजनों ने बताया कि दुर्गा मंदिर परिसर में रंजन की बहन की सगाई थी. सगाई में शामिल होने के लिए घर से निकला. शाम होने तक परिजन मंदिर परिसर में पहुंचने का इंतजार करते रहे. लेकिन, वह नहीं पहुंचा और न ही उसका कोई सुराग मिला. परिजनों ने रिश्तेदार और सगे-संबंधियों में उसकी खोजबीन की. कहीं से कोई जानकारी नहीं मिलने पर अपहरण की आशंका जताते हुए शनिवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
उधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपहृत छात्र की खोजबीन शुरू कर दी है. नगर थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है. हालांकि अबतक परिजनों को किसी तरह की तरह की सूचना नहीं आयी है. परिजन घटना को लेकर सहमे हुए हैं.