अधर में लटका निर्माण
गोपालगंज : सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले के विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य कराया जाना था. इसके लिए वैसे विद्यालयों को चिह्नित किया गया, जहां पर विद्यालय भवन का निर्माण अति आवश्यक थी. वर्ष 2007-08 में ही सर्वशिक्षा अभियान से विद्यालयों को भवन निर्माण कराये जाने को लेकर राशि मुहैया करा दी गयी. राशि […]
गोपालगंज : सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले के विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य कराया जाना था. इसके लिए वैसे विद्यालयों को चिह्नित किया गया, जहां पर विद्यालय भवन का निर्माण अति आवश्यक थी.
वर्ष 2007-08 में ही सर्वशिक्षा अभियान से विद्यालयों को भवन निर्माण कराये जाने को लेकर राशि मुहैया करा दी गयी. राशि मुहैया कराये जाने के आठ वर्षों के बाद भी विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका. कहीं नींव तो कहीं लिंटर तक ही निर्माण कार्य हो सका. वहीं, कई विद्यालय ऐसे भी हैं,
जहां शिक्षा समिति और विद्यालय के पेच में भवन निर्माण का कार्य शुरू ही नहीं हुआ. कई विद्यालयों में तो प्रधानाध्यापक बदल गये, तो कई विद्यालयों में नयी समिति का गठन भी हो गया. भवन निर्माण की राशि की समिति और हेडमास्टर के द्वारा बैंक से निकासी कर किसी ने वाहन खरीद लिया, तो किसी ने अपना बंगला बना लिया.
विद्यालय भवन अब भी अधूरा है. आठ वर्षों के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों की नींद खुली है. प्रशासन के अधिकारी भवन निर्माण को लेकर सजग हुए हैं. वैसे सभी विद्यालयों को चिह्नित किया गया है, जहां पूरा नहीं हो सका है. उन्हें शीघ्र पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया था. नहीं पूरा होने पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने का निर्णय लिया गया था.
कहते हैं अधिकारी
जिस किसी विद्यालय में भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है उन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा समिति पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. प्राथमिकी दर्ज करायी जाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं.
सूर्य नारायण, डीपीओ, सर्वशिक्षा, गोपालगंज