सड़क निर्माण के लिए घंटों किया हाइवे जाम

गोपालगंज : शहर के बंजारी चौक से बंजारी गांव में जानेवाली सड़क के जर्जर होने से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से आजिज लोगों ने सोमवार को इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर एनएच-28 को बंजारी मोड़ पर जाम कर दिया. ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. घंटों जाम होने से हाइवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 2:25 AM

गोपालगंज : शहर के बंजारी चौक से बंजारी गांव में जानेवाली सड़क के जर्जर होने से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से आजिज लोगों ने सोमवार को इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर एनएच-28 को बंजारी मोड़ पर जाम कर दिया. ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. घंटों जाम होने से हाइवे पर हजारों वाहनों की कतार लग गयी.

दिल्ली से असम आने जानेवाले ट्रकों के अलावा गोपालगंज से गोरखपुर कटेया, सासामुसा आने जानेवाले यात्री वाहनों का परिचालन ठप हो गया. जाम से स्थिति बिगड़ने लगी. इसकी सूचना पर नगर थाने की पुलिस सअनि नवल सिंह के नेतृत्व में पहुंच कर अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने मोबाइल पर बात करायी.

एसडीओ के समझाने पर एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग का ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. तब जाकर जाम हट सका. बता दें कि पिछले पांच वर्षों से बंजारी चौक से बंजारी गांव जानेवाली लगभग एक किमी लंबी सड़क के जर्जर होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.