पंचायती के दौरान प्रमुखपुत्र पर हमला, दो गिरफ्तार
सिधवलिया : सोमवार को बरहिमा मठिया गांव में पंचायत के दौरान प्रखंड प्रमुख के पुत्र पर हमला कर लोगों ने घायल कर दिया. ग्रामीणों ने एक हमलावर के पास से कट्टा तथा एक कारतूस छीन कर पुलिस को सौंप दिया. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंच कर दो हमलावरों […]
सिधवलिया : सोमवार को बरहिमा मठिया गांव में पंचायत के दौरान प्रखंड प्रमुख के पुत्र पर हमला कर लोगों ने घायल कर दिया. ग्रामीणों ने एक हमलावर के पास से कट्टा तथा एक कारतूस छीन कर पुलिस को सौंप दिया. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंच कर दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भागने मे सफल रहा. बताया गया है कि रास्ते के विवाद को लेकर प्रखंड प्रमुख माला देवी के दरवाजे पर पंचायती हो रही थी,
जिसमें गांव के नासिर हुसैन, फखरुद्दीन अली, आशिक अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. पंचायती के दौरान ही नासिर हुसैन और फखरुद्दीन ने अली गाली-गलौज करते हुए प्रमुखपुत्र अभिषेक तिवारी पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया तथा आशिक अली ने कट्टा तान दिया. ग्रामीणों ने जबरन कट्टा तथा कारतूस छीन लिया.