10 को होगी हिंदी प्रारूपण व टिप्पणी परीक्षा

गोपालगंज : राजभाषा विभाग की वर्ष 2015 में होनेवाली हिंंदी प्रारूपण व टिप्पणी परीक्षा 10 जनवरी को होगी. परीक्षा वीएम इंटर कॉलेज में होगी. परीक्षा 11 बजे से 1 बजे तक होगी. डीएम राहुल कुमार के द्वारा प्रेक्षक का दायित्व अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह को सौंपा गया है. केंद्राधीक्षक की कमान स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 2:32 AM

गोपालगंज : राजभाषा विभाग की वर्ष 2015 में होनेवाली हिंंदी प्रारूपण व टिप्पणी परीक्षा 10 जनवरी को होगी. परीक्षा वीएम इंटर कॉलेज में होगी. परीक्षा 11 बजे से 1 बजे तक होगी. डीएम राहुल कुमार के द्वारा प्रेक्षक का दायित्व अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह को सौंपा गया है. केंद्राधीक्षक की कमान स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद को सौंपी गयी है. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 18 वीक्षक लगाये गये हैं.

इस परीक्षा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस एवं समाहरणालय संवर्ग के सभी कर्मी शामिल होंगे. वीएम इंटर कॉलेज के आठ कमरों में परीक्षा संचालित होगी. 229 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रत्येक कमरे में 30 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. सभी परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र जिला स्थापना शाखा के द्वारा तैयार कर लिया गया है, जिसे कर्मी स्थापना शाखा से प्राप्त किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version