सड़क दुर्घटना में भाजपा विधायक हुए जख्मी

महम्मदपुर : बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी बाल-बाल बच गये. वह स्कार्पियो से बैकुंठपुर जा रहे थे. तेज गति से आ रहा ट्रक स्कॉर्पियो से टकराते-टकराते बच गया. ड्राइवर ने गाड़ी रोड के किनारे ढुला दी, जिससे विधायक के हाथ में चोट आ गयी. घटना महम्मदपुर-लखनपुर पथ स्थित महम्मदपुर पुरानी बाजार की है. पुलिस जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 1:42 AM
महम्मदपुर : बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी बाल-बाल बच गये. वह स्कार्पियो से बैकुंठपुर जा रहे थे. तेज गति से आ रहा ट्रक स्कॉर्पियो से टकराते-टकराते बच गया. ड्राइवर ने गाड़ी रोड के किनारे ढुला दी, जिससे विधायक के हाथ में चोट आ गयी. घटना महम्मदपुर-लखनपुर पथ स्थित महम्मदपुर पुरानी बाजार की है.
पुलिस जांच में पाया गया कि छपरा से आ रहे इस ट्रक को खलासी सुरेश कुमार चला रहा था और चालक विशेषर राम सोया था. ट्रक को जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इधर घायल पर्यवेक्षिका पटना रेफर : गोपालगंज. सड़क हादसे में बैकुंठपुर प्रखंड में कार्यरत पर्यवेक्षिका उषा कुमारी घायल हो गयी.
तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. बता दें कि बैकुंठपुर प्रखंड में आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षिका ड्यूटी के लिए मंगलवार को अपने गोपालगंज स्थित घर से बाइक से जा रही थी. अपने मां- बाप की सेवा के लिए वह गोपालगंज महेंद्र महिला कॉलेज के पास रह हर प्रतिदिन ड्यूटी करती है.

Next Article

Exit mobile version