टेलीकॉम कंपनी के सीइओ की पहल पर शुरू हुआ काम
रविवार शाम से चरमरा गया था मोबाइल नेटवर्क सिस्टम
गोपालगंज : इंडो-नेपाल का मोबाइल नेटवर्क सिस्टम समझौते के बाद काम करने लगा. टेलीकॉम कंपनी के सीइओ एमएन गोपाल और ठेकेदार विजय शुक्ला के बीच समझौते के बाद मजदूर और इंजीनियर ने टावर का काम शुरू किया. मंगलवार से इंडो-नेपाल का नेटवर्क सिस्टम पूरी तरह से काम करने लगा. कंपनी ने टावर पर काम कर रहे मजदूर और इंजीनियर समेत अन्य कर्मियों को सुरक्षा देने के साथ पैसों का भुगतान समय पर करने का आश्वासन दिया. बता दें कि माया कुमारी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का काम टेलीकॉम डिपार्टमेंट पेस पावर और वियोम के साथ चल रहा है.
डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास कंपनी की वर्क राशि बकाया थी. कंपनी के एमडी विजय शुक्ला द्वारा वर्क का पैसा मांगने पर वोएम के सर्किल हेड संतोष राय जनार्दन और योगेंद्र पांडेय द्वारा जान मारने की धमकी दी गयी थी.
धमकी मिलने के कारण ठेकेदार ने टावरों पर काम कर रहे मजदूर और इंजीनियर को हटा दिया था. इसके कारण गोपालगंज, सीवान, छपरा, मोतिहारी, बेतिया, गोरखपुर समेत उत्तर भारत और नेपाल के परसा, वीरगंज, सोनौली समेत कई हिस्सों में मोबाइल नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया था. इस मामले में भोरे थाने के शिवराजपुर गांव के रहनेवाले एमडी ने एडीजी से पूरे मामले की शिकायत की थी.