फीकी हुई चाय, चीनी 36 रु किलो
गोपालगंज : नये साल की शुरुआत के साथ ही चाय की चुस्की और कड़वी हो गयी. पिछले सप्ताह तक 33 रुपये बिकनेवाली चीनी 36 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है. यह पिछले 13 माह में सबसे अधिक भाव है. अचानक बढ़ी कीमत से उपभोक्ता परेशान हैं. कई थोक व्यवसायी चीनी के दाम बढ़ने को समझ […]
गोपालगंज : नये साल की शुरुआत के साथ ही चाय की चुस्की और कड़वी हो गयी. पिछले सप्ताह तक 33 रुपये बिकनेवाली चीनी 36 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है. यह पिछले 13 माह में सबसे अधिक भाव है.
अचानक बढ़ी कीमत से उपभोक्ता परेशान हैं. कई थोक व्यवसायी चीनी के दाम बढ़ने को समझ से परे बता रहे हैं. महज एक पखवारे के भीतर चीनी की थोक व खुदरा कीमतों में छह रुपये की तेजी आयी है. गांव में तो चीनी 38 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है.
ठंड शुरू होने के साथ-साथ चीनी की खपत बढ़ गयी थी. ऐसे में जिले में आपूर्तिकर्ता उत्तर बिहार व चंपारण की मिलों में ही चीनी 3100 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गयी है. इस पर 95 रुपये एक्साइज व लोकल भाड़ा तकरीबन 40-50 रुपये प्रति बोरा खर्च आता है. साथ ही पल्लेदारी व अन्य खर्च लेकर यह थोक में 3300 से 3430 के आसपास बिक रही है. वहीं, आम उपभोक्ताओं के बीच 36 रुपये पर पहुंच गयी है.
गौरतलब है कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में भी चीनी 3100 रुपये बिकी थी. चीनी की कीमत मिल में 2900 और बाजार में 31 से 36 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी थी, परंतु जनवनरी के पहले सप्ताह में चीनी एक बार फिर से कड़वी होने लगी है.