बैंक लूटने पहुंचे दो लुटेरे गिरफ्तार
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में ग्रामीण बैंक लूटने पहुंचे दो लुटेरों को पुलिस ने काफी दूर तक दौड़ा कर पकड़ने में सफलता पायी. पुलिस को बाजार के लोगों ने भी पकड़ने में सहयोग किया. गिरफ्तार लुटेरों के पास से हथियार बरामद होते ही हड़कंप मच गया. बाजार में अफरा-तफरी का […]
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के औद्योगिक बाजार सासामुसा में ग्रामीण बैंक लूटने पहुंचे दो लुटेरों को पुलिस ने काफी दूर तक दौड़ा कर पकड़ने में सफलता पायी. पुलिस को बाजार के लोगों ने भी पकड़ने में सहयोग किया. गिरफ्तार लुटेरों के पास से हथियार बरामद होते ही हड़कंप मच गया.
बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तत्काल स्टेट बैंक की एटीम को बंद कर दिया गया. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इनकी योजना ग्रामीण बैंक को लूटने की थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को दोपहर 1.40 बजे सासामुसा स्टेट बैंक की एटीएम के पास दो युवक बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात कर थे. वे अपने चार अन्य साथियों के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. उधर, दाहा पुल पर पहले से कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार बाइक जांच कर रहे थे.
पुलिस को पहले से अपराधियों की चहलककदमी की भनक मिल चुकी थी. इस बीच मुखबिरों ने एटीएम के पास संदिग्ध युवकों के होने की सूचना दी. जैसे ही पुलिस एटीएम के पास पहुंची कि युवक भागने लगे. पुलिस उन्हें दौड़ा कर काफी दूर जाकर पकड़ने में सफलता पायी. इनके पास से लोडेड पिस्तौल, गोलियां बरामद की गयी हैं, जबकि चार अन्य लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. उधर, पकड़े गये लुटेरों ही पहचान सीवान के बड़हिरया थाना क्षेत्र के रहनेवाले आमीर तथा महम्मदपुर के रहनेवाले रहीम हुसैन के रूप में की गयी है.