बैंक में महिला से 12 हजार रुपये ले उड़ा उचक्का
सासामुसा : भारतीय स्टेट बैंक की सासामुसा शाखा में गुरुवार को सक्रिय उचक्कों ने एक महिला को चकमा देकर 12 हजार रुपये उड़ा लिये. जमा फाॅर्म भरने में सहयोग के नाम पर उसका रुपया लिया और पल भर में चकमा देकर गायब हो गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव की ध्रुवपति देवी गुरुवार को […]
सासामुसा : भारतीय स्टेट बैंक की सासामुसा शाखा में गुरुवार को सक्रिय उचक्कों ने एक महिला को चकमा देकर 12 हजार रुपये उड़ा लिये. जमा फाॅर्म भरने में सहयोग के नाम पर उसका रुपया लिया और पल भर में चकमा देकर गायब हो गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव की ध्रुवपति देवी गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक में 12 हजार रुपये जमा करने गयी थी.
फाॅर्म भरने के लिए एक बैंककर्मी से महिला आग्रह कर रही थी. बगल में खड़ा युवक उसे फाॅर्म को भरने के लिए बुला कर कोने में ले गया तथा कैश लेकर फरार हो गया. काफी देर तक महिला उसकी तलाश करती रही. जब वह नहीं आया, तो उसने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की.
बैंक के अधिकारी भी युवक की तलाश करते रहे. हालांकि पूरा वाकया बैंक के सीसीटीवी में कैद हो चुका है. महिला ने इसकी शिकायत कुचायकोट पुलिस में भी दर्ज करायी है.