बस व ट्रक में टक्कर, 13 घायल

थावे : घना कुहरा में ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें 13 यात्री, ट्रकचालक व कारोबारी घायल हो गये. घायलों में सीवान व छपरा के भी यात्री शामिल थे. उधर, ट्रकचालक और उस पर सवार कारोबारी की हालत गंभीर है. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी. आसपास के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 1:01 AM
थावे : घना कुहरा में ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें 13 यात्री, ट्रकचालक व कारोबारी घायल हो गये. घायलों में सीवान व छपरा के भी यात्री शामिल थे. उधर, ट्रकचालक और उस पर सवार कारोबारी की हालत गंभीर है. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी.
आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि बसचालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच-85 पर गोपालगंज से पटना के लिए जा रही बस शुक्रवार की तड़के 5.20 बजे थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप चावल लदे ट्रक से टकरा गया.
टक्कर इतना जोरदार हुआ कि आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. हालांकि इस घटना में ट्रक चालक फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार के रहनेवाले पृथ्वी जायसवाल, ट्रक पर सवार चावल करोबारी पूर्वी चंपारण के मोतीहारी के रहनेवाले मनोज साह गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं बस में सवार सीवान के रघुवर प्रसाद, देवकी देवी, सारण के वरुण कुमार चौबे, एकमा के धुरेंद्र प्रसाद, मीरगंज के अरुण कुमार समेत एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं. घटना के पीछे घना कुहरा बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version