राज्यस्तरीय कुश्ती के लिए टीम पटना रवाना
राज्यस्तरीय कुश्ती के लिए टीम पटना रवाना फोटो 21भोरे. राज्यस्तरीय कुश्ती में भाग लेने के लिए गोपालगंज से चयनित टीम शनिवार को पटना के लिए रवाना हो गयी. 35 वीं पुरुष सब जूनियर, जूनियर, फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन तथा 5 वीं महिला राज्यस्तरीय कुश्ती के लिए जिला कुश्ती संघ ने ट्रायल के बाद 11 लड़कों […]
राज्यस्तरीय कुश्ती के लिए टीम पटना रवाना फोटो 21भोरे. राज्यस्तरीय कुश्ती में भाग लेने के लिए गोपालगंज से चयनित टीम शनिवार को पटना के लिए रवाना हो गयी. 35 वीं पुरुष सब जूनियर, जूनियर, फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन तथा 5 वीं महिला राज्यस्तरीय कुश्ती के लिए जिला कुश्ती संघ ने ट्रायल के बाद 11 लड़कों एवं दो लड़कियों का चयन किया. इनमें 42 किग्रा वर्ग में भोरे के अक्षय कुमार सहनी, 46 किग्रा वर्ग में फुलवरिया के बिट्टू कुमार यादव, 50 किग्रा वर्ग में भोरे के मुन्ना कुमार सिंह, 54 किग्रा वर्ग में भोरे के दीपक कुमार सहनी, 58 किग्रा वर्ग में फुलवरिया के धनंजय कुमार, 63 किग्रा वर्ग में विजयीपुर के परवेज खान, 74 किग्रा वर्ग में विजयीपुर के सरफराज आलम, 84 किग्रा वर्ग में कुचायकोट के रितेश कुमार तिवारी, 96 किग्रा वर्ग में भोरे के विजय प्रकाश को चयनित किया गया था. वहीं, सब जूनियर महिला वर्ग में 45 किग्रा वर्ग में भोरे की सोनी कुमारी, 40 किग्रा वर्ग में भोरे की नीरज कुमारी का चयन किया गया था. जिला कुश्ती संघ के सचिव राम पूजन सहनी के साथ रवाना किया गया. इस मौके पर डोमनपुर मुखिया कमलेश प्रसाद, कैलाश बारी, भागीरथी प्रसाद, मैनेजर राम, हरिनारायण सहनी, विपीन सिंह मौजूद थे.