अपराधियों पर नकेल कसने में सरकार फेल: मोदी
अपराधियों पर नकेल कसने में सरकार फेल: मोदी संवाददाता पटना . भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अब बिहार पुलिस के अधिकारी व कर्मी भी सुरक्षित नहीं है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की नसीहत के बाद भी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में विफल रही है. सरेआम […]
अपराधियों पर नकेल कसने में सरकार फेल: मोदी संवाददाता पटना . भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अब बिहार पुलिस के अधिकारी व कर्मी भी सुरक्षित नहीं है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की नसीहत के बाद भी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में विफल रही है. सरेआम वैशाली में एक एएसआई की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बैंक लूट, निर्माण कम्पनियों के अधिकारियों व कर्मियों को धमकाने और हत्या का सिलसिला अभी थमा भी नहीं कि अपराधियों ने पुलिस को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. श्री मोदी ने कहा कि वैशाली में एएसआई अशोक कुमार यादव की हत्या कर एक बार फिर बेलगाम, बेखौफ अपराधियों ने राज्य सरकार को गंभीर चुनौती दी है. डेढ़ माह पहले वैशाली के ही लालगंज में उपद्रवियों ने एक दारोगा की पीट–पीट कर हत्या कर दी थी. विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के नगरनौसा के थाना प्रभारी अवधेश कुमार की छापेमारी के दौरान अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. ऐसी स्थिति में सरकार के बड़े घटक दल होने के नाते राजद प्रमुख लालू प्रसाद को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और साफ तौर पर बताना चाहिए कि बिहार में अपराधियों का यह कोहराम कब तक चलता रहेगा. भाजपा नेता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के न चाहते हुए भी लालू प्रसाद दबाव डाल कर अनन्त सिंह जैसे दबंग और बाहुबली को गिरफ्तार करा सकते हैं तो बिहार में अपराधियों के बढ़े खौफ पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रहे हैं. लालू प्रसाद को बताना चाहिए कि सरकार उनकी नसीहत के बावजूद अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने से क्यों कतरा रही है.