क्लब में राजनीति करने वाले क्या जाने खेतझ्रखलिहान का हाल : भाजपा
क्लब में राजनीति करने वाले क्या जाने खेत–खलिहान का हाल : भाजपासंवाददातापटना. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि क्लब में बैठ कर राजनीति करने वाले क्या जाने खेत–खलिहान का हाल . प्रधानमंत्री की आलोचना करने की तो ऐसे लोगों की हैसियत ही नहीं है . श्री टाइगर ने जदयू प्रवक्ता […]
क्लब में राजनीति करने वाले क्या जाने खेत–खलिहान का हाल : भाजपासंवाददातापटना. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि क्लब में बैठ कर राजनीति करने वाले क्या जाने खेत–खलिहान का हाल . प्रधानमंत्री की आलोचना करने की तो ऐसे लोगों की हैसियत ही नहीं है . श्री टाइगर ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रोपनी–कटनी में खेतों में बहे खून–पसीने का मोल क्या जाने वे. रटा–रटाया बयान मीडिया के हवाले करने के अलावा उन्हें आता ही क्या है. संजय सिंह बतायें कि गत वर्ष धान की खरीद में हुये घपले–घोटाले, आत्महत्या को हुये मजबूर किसान, बोनस के भुगतान और बकाये राशि के बारे में उन्होंने सदन में कितनी आवाज उठायी . कितने प्रश्न किये . क्या वे नीतीश कुमार से प्रश्न पूछने की हिम्मत जुटायेंगे .