महापंचायत का उद्घाटन करेंगे नीतीश कुमार, मुख्य वक्ता होंगे हार्दिक पटेल

महापंचायत का उद्घाटन करेंगे नीतीश कुमार, मुख्य वक्ता होंगे हार्दिक पटेलसंवाददाता, पटनाअखिल भारतीय पटेल नव निर्माण सेना के मुख्य प्रवक्ता मनोरंजन कुशवाहा ने कहा है कि छह मार्च को वाराणसी में किसान महापंचायत होगी. इसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल इसके मुख्य वक्ता होंगे. इसमें मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 7:24 PM

महापंचायत का उद्घाटन करेंगे नीतीश कुमार, मुख्य वक्ता होंगे हार्दिक पटेलसंवाददाता, पटनाअखिल भारतीय पटेल नव निर्माण सेना के मुख्य प्रवक्ता मनोरंजन कुशवाहा ने कहा है कि छह मार्च को वाराणसी में किसान महापंचायत होगी. इसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल इसके मुख्य वक्ता होंगे. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू सांसद आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, सेना के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश कटियार, बिहार इकाई के अध्यक्ष राजीव रंजन पटेल होंगे. इसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रमा शंकर पटेल करेंगे. कार्यक्रम की पूरी तैयारी के संयोजक राकेश कुमार मौर्य होंगे. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि किसान महापंचायत में बिहार सरकार के मंत्री और विधायकों के शामिल होने की संख्या 50 से ज्यादा होगी. उन्होंने कहा कि हमारे लौह पुरुष सरदार बल्लव भाई पटेल को देश का नेतृत्व करने का मौका मिलना चाहिए था, लेकिन नहीं मिल सका. परंतु इस बार देश का नेतृत्व उनके वंशज ही करेंगे. इसके लिए सेना पूरी ताकत लगायेगी.

Next Article

Exit mobile version