बढ़ रहे अपराध से निराशा : महाचंद्र
बढ़ रहे अपराध से निराशा : महाचंद्र फोटो – 27गोपालगंज. बिहार में बढ़ रहे अपराध से हर तरफ निराशा का भाव है. हत्या, रंगदारी व अपहरण की घटनाएं जितना तेजी से बढ़ रही हैं, उसमें कौन सुरक्षित है कहना मुश्किल है. सरकार को कानून-व्यवस्था के प्रति तत्काल ध्यान देना चाहिए. उक्त बातें हम के नेता […]
बढ़ रहे अपराध से निराशा : महाचंद्र फोटो – 27गोपालगंज. बिहार में बढ़ रहे अपराध से हर तरफ निराशा का भाव है. हत्या, रंगदारी व अपहरण की घटनाएं जितना तेजी से बढ़ रही हैं, उसमें कौन सुरक्षित है कहना मुश्किल है. सरकार को कानून-व्यवस्था के प्रति तत्काल ध्यान देना चाहिए. उक्त बातें हम के नेता तथा सूबे के पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. चाहे व पूर्णिया की घटना हो या मकेर के उपप्रमुख की हत्या. लोगों को इस बढ़ते अपराध के दौर का अंदाजा नहीं था. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव ड्यू डेट 2017 के बदले में तत्काल थोप दिया है, जबकि मैं पटना हाइकोर्ट में याचिका भी दाखिल किया हूं. विधान पार्षद की सदस्यता रदद्द किये जाने से मतदाताओं में काफी मायूसी और आक्रोश है. इस मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, शिक्षक संघ के नेता धर्मनाथ तिवारी आदि मौजूद थे.
