सुरक्षा देनेवाली पुलिस भी असुरक्षित : मांझी
सुरक्षा देनेवाली पुलिस भी असुरक्षित : मांझीहम की कोर कमेटी की भी हुई बैठक संवाददाता, पटना वैशाली में दरोगा की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री अौर हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि ये गंभीर मामला है. प्रदेश में लोगों को सुरक्षा देनेवाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. बिहार में न […]
सुरक्षा देनेवाली पुलिस भी असुरक्षित : मांझीहम की कोर कमेटी की भी हुई बैठक संवाददाता, पटना वैशाली में दरोगा की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री अौर हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि ये गंभीर मामला है. प्रदेश में लोगों को सुरक्षा देनेवाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. बिहार में न सिर्फ अपराध बढ़ा है, बल्कि अपराध की तरीके भी बदले हैं. अब फिरौती, अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, जैसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इंजीनियर, डॉक्टर, पुलिस जैसे पेशे वाले लोगों को टारगेट किया जा रहा है. लोग भयभीत हैं. मांझी के आवास पर हम के कोर कमिटी की बैठक हुई. बैठक में 12 जनवरी को बिहार के हर जिले में प्रदेश के किसानों की समस्याओं और बढ़ते अपराध को लेकर होने वाले धरना पर चर्चा की गयी. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल, अजीत कुमार, अनिल कुमार, जगदीश शर्मा, रवींद्र राय, संतोष कुमार सुमन, गजेन्द्र मांझी, भागवत लाल वैश्यंत्री, नंदलाल मांझी, विजय यादव समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए. हम के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को होगी, जबकि 17 जनवरी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गयी है.