केला तोड़ने पर मां-बेटी को बंधक बना बेरहमी से पीटा
केला तोड़ने पर मां-बेटी को बंधक बना बेरहमी से पीटा उचकागांव थाना क्षेत्र के लखना खास गांव की घटना बचाने गये पिता और पड़ोसी की भी कर दी पिटाई घायल मां-बेटी की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती फोटो न. 3संवाददाता, गोपालगंज विवादित स्थल से केला तोड़ना महिला और उसके बेटी को महंगा पड़ा. मामूली बात […]
केला तोड़ने पर मां-बेटी को बंधक बना बेरहमी से पीटा उचकागांव थाना क्षेत्र के लखना खास गांव की घटना बचाने गये पिता और पड़ोसी की भी कर दी पिटाई घायल मां-बेटी की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती फोटो न. 3संवाददाता, गोपालगंज विवादित स्थल से केला तोड़ना महिला और उसके बेटी को महंगा पड़ा. मामूली बात पर पड़ोसियों ने मां-बेटी को कमरे में बंधक बना कर उनकी बेरहमी से पिटाई की. महिला और उसकी बेटी को बचाने पहुंचे पति समेत दो लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने घायल महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को उचकागांव थाने के लखना खास गांव के शिवपूजन चौधरी की पत्नी अवतरिया देवी घर के पास विवादित स्थल से केला तोड़ने गयी थी. इसका विरोध पड़ोसियों ने किया. विरोध के बावजूद केला लेकर आने पर महिला और उसकी पुत्री सरिता देवी को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया गया. पड़ोसियों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की. बाद में इसकी सूचना मिलने पर महिला के पति और गांव के बलिस्टर चौधरी बचाने के लिए पहुंचे, तो इन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. घटना के बाद परिजन दहशत में हैं. वहीं, पुलिस ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.
