शराबबंदी से बचेगी गृहस्थी

शराबबंदी से बचेगी गृहस्थी फोटो – 18सीएम के निर्णय की ग्रामीणों ने की सराहना बैकुंठपुर. चमनपुरा गांव में ग्रामीणों ने एक बैठक कर चर्चा की कि अप्रैल से शराबबंदी से अब गृहस्थी बच सकेगी. सरकार की सराहना की गयी कि शराब बंद हो जाने से गरीबों का घर-परिवार खुशहाल होगा. मेहनत की कमाई दारू पीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

शराबबंदी से बचेगी गृहस्थी फोटो – 18सीएम के निर्णय की ग्रामीणों ने की सराहना बैकुंठपुर. चमनपुरा गांव में ग्रामीणों ने एक बैठक कर चर्चा की कि अप्रैल से शराबबंदी से अब गृहस्थी बच सकेगी. सरकार की सराहना की गयी कि शराब बंद हो जाने से गरीबों का घर-परिवार खुशहाल होगा. मेहनत की कमाई दारू पीने में नहीं होगी बरबादी. इस बात पर महिलाओं में काफी खुशी देखी गयी. चर्चा हुई कि कोई ऐसा गांव नहीं है जहां गुमटी व छोटी-मोटी दुकानों में अवैध दारू की बिक्री नहीं होती है. प्रशासन की गंभीरता इस पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने शराब पर पाबंदी लगा कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. यह खासकर महिलाओं के हक में सम्मानजनक निर्णय है. बैठक समाजसेवी वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में संजय सिंह, लगनदेव राय, महेश सिंह, विंदा राय, रामसेवक पांडेय, हीरालाल यादव, सुमित्रा देवी, देवंती देवी, चंपा देवी व शांति देवी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version