छोटका हथुआ ने बगही को 47 रनों से हराया
छोटका हथुआ ने बगही को 47 रनों से हराया हथुआ. डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हथुआ प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में छोटका हथुआ की टीम ने बगही को 47 रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. रोमांचक मुकाबले में छोटका हथुआ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. […]
छोटका हथुआ ने बगही को 47 रनों से हराया हथुआ. डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हथुआ प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में छोटका हथुआ की टीम ने बगही को 47 रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. रोमांचक मुकाबले में छोटका हथुआ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. मैन ऑफ द मैच धीरज कुमार व मैन ऑफ द सिरीज आलोक कुमार को चुना गया. पुरस्कार वितरित मुकेश पांडेय ने किया. व्यवस्था में सोनन कुमार, मंटू मोदनवाल, मेराज खान, गणेश जायसवाल, विक्की, उपेंद्र शर्मा, पंकज सिंह, सुधीर थे. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था.