भटकी बच्ची को मिला पुलिस का सहारा

भटकी बच्ची को मिला पुलिस का सहारा मीरगंज. शहर में दर-दर भटक रही 10 वर्षीया बच्ची को देख कर लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मानवता दिखाते हुए बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया. अंजली नाम की बच्ची ने बताया कि वह हथुआ गांव की रहनेवाली है. उसकी मां बचपन में मर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

भटकी बच्ची को मिला पुलिस का सहारा मीरगंज. शहर में दर-दर भटक रही 10 वर्षीया बच्ची को देख कर लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मानवता दिखाते हुए बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया. अंजली नाम की बच्ची ने बताया कि वह हथुआ गांव की रहनेवाली है. उसकी मां बचपन में मर गयी. पिता हरेंद्र महतो शराबी है. उसे उसकी नानी अपने साथ चंद्रमनहाता गांव अपने साथ ले कर चली आयी, पर अज्ञात कारणों से नानी ने भी ठंड की रात में उसे घर से बाहर निकाल दश. बाद में पुलिस उसको लेकर पैतृक घर पहुंची तथा चाचा के हवाले कर दिया.