अब कार्ड व कूपन पर मिलेगा राशन

अब कार्ड व कूपन पर मिलेगा राशन इसी माह से प्रभावी होगी नयी व्यवस्था 34165 परिवारों को दिया जायेगा कूपन कूपन वितरण पर रहेगी प्रशासन की नजर संवाददाता, गोपालगंजअब लाभुकों को राशन प्राप्त करने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान पर कार्ड और कूपन लेकर जाना होगा. किसी एक के रहने पर दुकानदार राशन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

अब कार्ड व कूपन पर मिलेगा राशन इसी माह से प्रभावी होगी नयी व्यवस्था 34165 परिवारों को दिया जायेगा कूपन कूपन वितरण पर रहेगी प्रशासन की नजर संवाददाता, गोपालगंजअब लाभुकों को राशन प्राप्त करने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान पर कार्ड और कूपन लेकर जाना होगा. किसी एक के रहने पर दुकानदार राशन नहीं देगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा इस नयी व्यवस्था को इसी माह से हर हाल में प्रभावी किये जाने का निर्देश दिया गया है. विभाग के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद को कूपन मुहैया कराया गया है, जिसे सभी बीडीओ को मुहैया कराते हुए पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी के माध्यम से वितरित कराये जाने का निर्देश दिया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि विभाग से प्राप्त कूपन को हर हाल में लाभुकों के बीच वितरित कर दिया जायेगा. इतना ही नहीं जनवरी के राशन को लाभुक कूपन के माध्यम से ही प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि कूपन वितरण में किसी प्रकार की धांधली नहीं चलेगी. जिला प्रशासन के द्वारा कूपन वितरण की गहन मॉनीटरिंग की जायेगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके.

Next Article

Exit mobile version