विकसित बिहार के लिए अपराध पर लगाना होगा लगाम : राधामोहन

विकसित बिहार के लिए अपराध पर लगाना होगा लगाम : राधामोहनसंवाददातापटना. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि अपराध पर लगाम लगाये बिना विकसित बिहार की कल्पना को साकार नहीं किया जा सकता. बिहार की सरकार राज्य के विकास के लिए दिल्ली के साथ मिलकर काम करे. सिंह रविवार को खाजपुरा में दीघा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

विकसित बिहार के लिए अपराध पर लगाना होगा लगाम : राधामोहनसंवाददातापटना. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि अपराध पर लगाम लगाये बिना विकसित बिहार की कल्पना को साकार नहीं किया जा सकता. बिहार की सरकार राज्य के विकास के लिए दिल्ली के साथ मिलकर काम करे. सिंह रविवार को खाजपुरा में दीघा विधानसभा के कार्यकर्ता- समर्थक सम्मान समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. रामकृलाल यादव सहित भाजपा का वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने राज्य में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि भाजपा विकास तो करती ही है अपराध पर भी लगाम लगाती है. नीतीश कुमार ने जनता को ठगा है. उन्होंने बिहार को संकट में डाल दिया है. कांग्रेस के सालों के करतब का भोग देश भोग रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए बिहार सरकार के राजनीति बंद करनी चाहिए. बिहार सरकार बेहोश है. बिहार में दहशत का माहौल : मोदीकार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में दहशत का माहौल है. शाम होते ही बाजार बंद होने लगा है. निर्माण कंपनियां डरी हुई हैं. मोदी ने कहा कि अगर पूर्ण शराबबंदी लागू नहीं होगी तो यह फेल कर जायेगा. सरकार चुनाव के समय घोषणाएं तो कर दी, अब खाली खजाने से इसे कैसे पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध पर भाजपा चुप नहीं बैठेगी. केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने 18 महीने से सदन को बंधक बनाकर रखा है. देश में कहीं भी असहिष्णुता नहीं है. मालदह और बायसी की घटना पर चुप्पी क्यों है. बिहार के मुखिया व सुपर मुखिया ने लोकतंत्र को कलंकित कर दिया है. केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव मे कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष के लोगों को देखना नहीं चाहते हैं. सांसद आदर्श ग्राम योजना के वह फेल करने में जुटे हैं. बिहार के लोगों का विकास से मोहभंग हो गया है. वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव मे कहा कि जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है वैसे में भाजपा चुप नहीं बैठेगी. अगर अपराध पर रोक नहीं लगा तो हमलोग संघर्ष करेंगे. समारोह को विधायक नितिन नवीन. संजीव चौरसिया, विधान पार्षद किरण घई. पूर्व पार्षद गंगा प्रसाद, कामेश्वर चौपाल सहित सुधीर शर्मा, हेमलता वर्मा, मृत्युंजय झा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम पांडे ने की. समारोह में संगठन मंत्री नागेंद्र जी सह संगठन मंत्री शिवनारायण भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version