समाज को संवारने का लिया संकल्प
समाज को संवारने का लिया संकल्प फोटो – 19कुचायकोट. समाज को संवारने का काम गुरु करते हैं. गुरु पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. अगर गुरु अपने दिशा से भटक जाये, तो समाज पथ भ्रष्ट हो जायेगा. गुरु को अपने महत्व को समझना होगा. महेंद्र दास डिग्री कॉलेज, नेचुआ जलालपुर के संस्थापक डॉ राम दुलार दास के […]
समाज को संवारने का लिया संकल्प फोटो – 19कुचायकोट. समाज को संवारने का काम गुरु करते हैं. गुरु पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. अगर गुरु अपने दिशा से भटक जाये, तो समाज पथ भ्रष्ट हो जायेगा. गुरु को अपने महत्व को समझना होगा. महेंद्र दास डिग्री कॉलेज, नेचुआ जलालपुर के संस्थापक डॉ राम दुलार दास के जन्मदिन को समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर समाज और गुरु के महत्व के विषय पर गोष्टी का आयोजन किया गया. 59 वां जन्मदिन के मौके पर डॉ राम दुलार दास को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मौजूद प्रोफेसर और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने समाज को राष्ट्र के नवनिर्माण के प्रति जवाब देने का संकल्प लिया. इस मौके पर प्रो प्रेमचंद्र मिश्रा. उमाशंकर मिश्र, प्रो एचएन सिंह, प्रो विजय बहादूर सिंह, प्रो अंशु मलिक, प्रो अमरेंद्र शर्मा समेत कॉलेज के सभी प्रोफेसर और कर्मी मौजूद थे.