थावे मंदिर की सुरक्षा बीएमपी के हवाले

थावे मंदिर की सुरक्षा बीएमपी के हवाले मकर संक्रांति को देखते हुए प्रशासन ने बढ़ायी मंदिर की सुरक्षामहिला सुरक्षाकर्मी भी मंदिर की सुरक्षा में तैनातफोटो – 20थावे. शक्तिपीठ थावे की सुरक्षा की कमान बीएमपी के जवानों ने संभल ली है. रविवार को मंदिर की सुरक्षा के लिए थावे पुलिस के अलावा बीएमपी के जवान तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:01 PM

थावे मंदिर की सुरक्षा बीएमपी के हवाले मकर संक्रांति को देखते हुए प्रशासन ने बढ़ायी मंदिर की सुरक्षामहिला सुरक्षाकर्मी भी मंदिर की सुरक्षा में तैनातफोटो – 20थावे. शक्तिपीठ थावे की सुरक्षा की कमान बीएमपी के जवानों ने संभल ली है. रविवार को मंदिर की सुरक्षा के लिए थावे पुलिस के अलावा बीएमपी के जवान तथा महिला सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. मंदिर के सभी सीसी टीवी को चालू कर दिया गया है. सीसी टीवी के अलावा थावे पुलिस की नजर 24 घंटे मंदिर पर रहेगी. यहां आने-जाने वाले हर लोग पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया है. खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद मकर संक्रांति को ध्यान में रखते हुए पुलिस मकहमे ने यहां 24 घंटे बीएमपी के एक हवलदार, चार जवान इसके अलावा दो महिला सशस्त्र बल ड्यूटी में तैनात होंगे. सुरक्षा की मॉनीटरिंग एसडीपीओ मनोज कुमार को करने का निर्देश दिया गया है. थावे के थानाध्यक्ष पंकज कुमार हर घंटा मंदिर की सुरक्षा की रिपोर्ट एसडीपीओ को उपलब्ध करायेंगे. यहां प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को भारी भक्तों की भीड़ होती है. मकर संक्रांति के मौके पर मां सिंहासनी को यहां खिचड़ी महाभोग चढ़ाया जाता है. खिचड़ी महाभोग प्रसाद के लिए भक्तों की काफी भीड़ होती है. पहले से यहां एक एएसआइ तथा पुलिस बल तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version