लड़ा चुनाव, तो गंवानी होगी जान
लड़ा चुनाव, तो गंवानी होगी जान पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हो गयी धमकीमुखिया प्रत्याशी से मांगी 50 हजार की रंगदारी संवाददाता, महम्मदपुरकरसघाट पंचायत के मुखिया पद के लिए पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे मुन्ना सिंह को चेतावनी दी गयी है कि अगर इस बार चुनाव लड़े, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. ऊपर से […]
लड़ा चुनाव, तो गंवानी होगी जान पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हो गयी धमकीमुखिया प्रत्याशी से मांगी 50 हजार की रंगदारी संवाददाता, महम्मदपुरकरसघाट पंचायत के मुखिया पद के लिए पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे मुन्ना सिंह को चेतावनी दी गयी है कि अगर इस बार चुनाव लड़े, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. ऊपर से 50 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी गयी है. इस मामले में मुन्ना सिंह ने महम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया प्रत्याशी ने धमकी की रिकॉर्डिंग का सीडी भी पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गयी है. पंचायत चुनाव को लेकर अभी से ही पंचायतों में पहुंच पैरवी, धन-बल का प्रयोग शुरू हो गया है. चुनाव में संभावित तनाव को देखते हुए पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है.