बैंक अधिकारी बन खाते से उड़ाये 25 हजार रुपये
बैंक अधिकारी बन खाते से उड़ाये 25 हजार रुपये गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए नया पैतरा अपनाया है. कुचायकोट थाने के मतेया खास गांव के रहनेवाले सीताराम चौरसिया का बैंक ऑफ इंडिया का में अकाउंट है. पांच जनवरी को मोबाइल पर बैंक अधिकारी बन कॉल आया. साइबर अपराधी ने अकाउंट लॉक होने की […]
बैंक अधिकारी बन खाते से उड़ाये 25 हजार रुपये गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए नया पैतरा अपनाया है. कुचायकोट थाने के मतेया खास गांव के रहनेवाले सीताराम चौरसिया का बैंक ऑफ इंडिया का में अकाउंट है. पांच जनवरी को मोबाइल पर बैंक अधिकारी बन कॉल आया. साइबर अपराधी ने अकाउंट लॉक होने की बात कह पिन कोड व एटीएम नंबर मांआ. इसके बाद 25 हजार रुपये खाते से निकाल लिये गये. पीड़ित ने इस मामले में बैंक अधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए गुहार लगायी है.