हथुआ के 11 संकुलों में खेलकूद प्रतियोगिता

हथुआ के 11 संकुलों में खेलकूद प्रतियोगिता फोटो न. 17 विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभाहथुआ. हथुआ प्रखंड के 11 संकुल संसाधन केंद्रों पर सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन संकुल के संचालन व समन्वयक की देखरेख में हुआ. कन्या मध्य विद्यालय संकुल पर संचालक रामाकांत प्रसाद व समन्वयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:31 PM

हथुआ के 11 संकुलों में खेलकूद प्रतियोगिता फोटो न. 17 विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभाहथुआ. हथुआ प्रखंड के 11 संकुल संसाधन केंद्रों पर सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन संकुल के संचालन व समन्वयक की देखरेख में हुआ. कन्या मध्य विद्यालय संकुल पर संचालक रामाकांत प्रसाद व समन्वयक विकास कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 100 मीटर की दौड़ में मोबिन खातून एवं 400 मीटर दौड़ में सुनीता कुमारी अव्वल रहे. बापू मिडिल स्कूल संकुल में समन्वयक सुबाष सिंह के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महैचा में खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें बीआरपी धर्मेंद्र सिंह, हेडमास्टर सुशील ठाकुर, मीरा प्रसाद, विरांती पांडेय, तारा देवी आदि शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. बरवां कपरपुरा मध्य विद्यालय पर हेडमास्टर राजन जी, उमेश चंद्र मिश्र, शैल सिंह आदि की देखरेख में प्रतियोगिता हुई. वहीं, मिर्जापुर संकुल के रेपुरा मध्य विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन समन्वयक मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें अपग्रेड मिडिल स्कूल अटवां दूर्ग सहित छह स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. सुगम संगीत में आकृति व राजन कुमार, 100 मीटर दौड़ में रेणु कुमारी, शैलेश शर्मा, 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद में निशा कुमारी व टुन्ना शर्मा ने क्रमश: बालिका व बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर हेडमास्टर परमेश्वर माली, रविकांत सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, कमलेश्वर चौहान, अशोक कुमार शर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version