17 आइपीएस की प्रोन्नति को ले हुई डीपीसी की बैठक

17 आइपीएस की प्रोन्नति को ले हुई डीपीसी की बैठकसंवाददाता, पटनाइस वर्ष 2016 में विभिन्न श्रेणियों में बिहार कैडर के 17 आइपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिलनी है. इनकी प्रोन्नति से संबंधित डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रोमोशन कमेटी) की अहम बैठक मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में हुई. इस बैठक में 2002 बैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:31 PM

17 आइपीएस की प्रोन्नति को ले हुई डीपीसी की बैठकसंवाददाता, पटनाइस वर्ष 2016 में विभिन्न श्रेणियों में बिहार कैडर के 17 आइपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिलनी है. इनकी प्रोन्नति से संबंधित डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रोमोशन कमेटी) की अहम बैठक मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में हुई. इस बैठक में 2002 बैच के अधिकारियों को एसपी से डीआइजी में प्रोन्नति करने के अलावा 1998 बैच के डीआइजी से आइजी, 1991 बैच के आइजी का एडीजी और 1985 बैच के एडीजी अधिकारियों को डीजीपी रैंक में प्रोन्नति देने पर विचार-विमर्श किया गया. वर्तमान में इन चारों रैंकों में करीब 17 अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी प्रोन्नति इस वर्ष होनी है. डीजीपी रैंक में महज एक पद खाली पड़ा है, जबकि अन्य रैंकों में अधिकारियों की योग्यता के हिसाब से पर्याप्त पद खाली पड़े हैं. डीपीसी में अंतिम सहमति बनने के बाद जल्द ही इससे संबंधित अधिसूचना गृह विभाग जारी कर देगा. इस बैठक में डीजीपी पीके ठाकुर के अलावा विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version