पीएमजीएसवाइ का काम होगा शुरू, केंद्र से जल्द मिलेगी राशि
पीएमजीएसवाइ का काम होगा शुरू, केंद्र से जल्द मिलेगी राशिमुख्यमंत्री का प्रेशर आया काम संवाददाता, पटनाराशि के अभाव में ठप पड़ी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम जल्द शुरू होगा. मुख्यमंत्री का प्रेशर काम आया. पीएमजीएसवाइ फेज एक में बिहार के 9648 करोड़ रुपये बकाया हैं. पैसे के अभाव में 15 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण […]
पीएमजीएसवाइ का काम होगा शुरू, केंद्र से जल्द मिलेगी राशिमुख्यमंत्री का प्रेशर आया काम संवाददाता, पटनाराशि के अभाव में ठप पड़ी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम जल्द शुरू होगा. मुख्यमंत्री का प्रेशर काम आया. पीएमजीएसवाइ फेज एक में बिहार के 9648 करोड़ रुपये बकाया हैं. पैसे के अभाव में 15 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का काम रुका पड़ा था. ग्रामीण कार्यमंत्री मंत्री शैलेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल के बाद केंद्र कुछ राशि देने को तैयार हुआ है. उम्मीद है कि जल्द ही राशि मिल जायेगी. उसके बाद सड़क निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. मंत्री ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. पीएमजीएसवाइ में केंद्र 60-40 फाॅर्मूले की वजह से राशि नहीं दे रहा था. इसके चलते काम रुका पड़ा था. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को पिछले महीने पत्र लिखा था. विभागीय मंत्री शैलेश कुमार में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों से बात की. बिहार सरकार का तर्क था कि फेज एक पुरानी योजना है, इसलिए पुरानी गाइडलाइन के अनुसार पूरी राशि दी जाये.