कहां और क्यों लगा जाम

कहां और क्यों लगा जाम स्टेशन रोड में खड़ी रहीं गन्ना लदे गाड़ियां, हटाने की व्यवस्था नहीं.जंगलिया चौराहे पर लोग रहे बेचैन, अतिक्रमण का था आलम.जादोपुर रोड में निकलना हुआ मुश्किल, सड़काें पर है अवैध कब्जा.स्टेट बैंक चौक पर होता है ट्रैफिक नियम का उल्लंघनक्या है जाम का निदान शहर की मुख्य सड़कों पर बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:18 PM

कहां और क्यों लगा जाम स्टेशन रोड में खड़ी रहीं गन्ना लदे गाड़ियां, हटाने की व्यवस्था नहीं.जंगलिया चौराहे पर लोग रहे बेचैन, अतिक्रमण का था आलम.जादोपुर रोड में निकलना हुआ मुश्किल, सड़काें पर है अवैध कब्जा.स्टेट बैंक चौक पर होता है ट्रैफिक नियम का उल्लंघनक्या है जाम का निदान शहर की मुख्य सड़कों पर बने डिवाइडरसड़कों को कराया जाये अतिक्रमणमुक्तचौराहे पर हो ट्रैफिक नियमों का पालनहटाये जाएं अवैध स्टैंडअवैध पार्किंग पर लगे रोकबनाये जाएं एक दर्जन वाहन पड़ावचौराहों पर हो ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्थामुख्य मार्गाें को किया जाये वन-वेसोमवार को होनेवाली भीड़: एक नजर मेंचरपहिया वाहन -2200मोटरसाइकिल – 8500कॉमर्शियल वाहन – 1200साइकिल, रिक्शा, ऑटो – 6000अवैध स्टैंड – एक दर्जन

Next Article

Exit mobile version