राजद के प्रतिनिधियों के लिए तीन होटल और विधान परिषद के गेस्ट हाउस रिजर्व

राजद के प्रतिनिधियों के लिए तीन होटल और विधान परिषद के गेस्ट हाउस रिजर्वसंवाददाता, पटना 17 जनवरी को आयोजित राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के लिए राजधानी में तीन होटल और एक विधान परिषद के गेस्ट हाउस के चार कमरे रिजर्व कराये गये हैं. राजद नेताओं को उम्मीद है कि राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:34 PM

राजद के प्रतिनिधियों के लिए तीन होटल और विधान परिषद के गेस्ट हाउस रिजर्वसंवाददाता, पटना 17 जनवरी को आयोजित राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के लिए राजधानी में तीन होटल और एक विधान परिषद के गेस्ट हाउस के चार कमरे रिजर्व कराये गये हैं. राजद नेताओं को उम्मीद है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में लगभग सात सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे. राजद नेता ने बताया कि आने वाले प्रतिनिधियों के लिए होटल कौटिल्य के सभी कमरे रिजर्व करा लिये गये हैं. इस होटल में 70 प्रतिनिधियों को ठहराया जायेगा. जिन राज्यों के प्रतिनिधि इस होटल में ठहरेंगे उसमें केरल, गुजरात, ओड़िसा, झारखंड राज्य शामिल है. इस होटल में ठहरने वाले प्रतिनिधियों की देखभाल की जिम्मेवारी डा कुमार राहुल सिंह को सौंपा गया है. लालजी टोला स्थित होटल लाबिस और होटल नंद में ठहरने वाले प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी राजद नेता बल्ली यादव को सौंपा गया है. वहीं विधान परिषद के अतिथि गृह के चार कमरे रिजर्व कराये गये हैं.अतिथि गृह के अतिथिययों की देखभाल की जिम्मेवारी राजेश पाल को सौंपा गया है. राजद नेताओं ने बताया कि प्रतिनिधियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने और होटल तक वापस करने के लिए वाहनों का इंतजाम किया गया है. वाहनों के प्रभारी भी बनाये गये हैं. राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी की वजह से राजद कार्यालय में गहमागहमीराजद के 17 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के कारण राजद के प्रदेश कार्यालय में गहमागहमी बनी हुई है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुबह से शाम तक बैठकों का दौर चलता है. कहीं भोजन समिति तो कहीं स्वागत समिति की बैठक चलती रहती है. पार्टी ऑफिस के एक कोने में जगदानंद सिंह कुछ सहयोगियों के साथ पार्टी की संविधान में सुधार में जुटे हैं तो कई लोग अपनी जिम्मेवारी के अनुसार काम को निबटाने में जुटे रहते हैं. सोमवार को अधिवेशन को सफल बनाने के लिए राजद विधायक भोला प्रसाद यादव कि अध्यक्षता राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के लिए बैठक हुई. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में अतिथियों को हर तरह की सुविधा, स्वागत, भोजन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कमेटी का गठन किया गया. बैठक में प्रदेश महासचिव संजीव यादव, भाई अरुण कुमार, बल्ली यादव, गुलाम रब्बानी, राजेश पाल, मदन शर्मा, विनोद यादव, विनय बिहारी आदि नेता मौजूद थे. बैठक का संचालन किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version