वसूली में फिसड्डी दो जेइ से स्पष्टीकरण
वसूली में फिसड्डी दो जेइ से स्पष्टीकरणगोपालगंज. सोमवार को डीएम राहुल कुमार ने विद्युत विभाग को कड़ा निर्देश दिया है. बैठक में बिजली की व्यवस्था एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करने के बाद डीएम ने कार्यपालक अभियंता को जहां कड़ा निर्देश दिया, वहीं दो जेइ से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है […]
वसूली में फिसड्डी दो जेइ से स्पष्टीकरणगोपालगंज. सोमवार को डीएम राहुल कुमार ने विद्युत विभाग को कड़ा निर्देश दिया है. बैठक में बिजली की व्यवस्था एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करने के बाद डीएम ने कार्यपालक अभियंता को जहां कड़ा निर्देश दिया, वहीं दो जेइ से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि विगत माह में 6.20 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया था जिसमें बिजली विभाग महज 60 फीसदी वसूली कर पाया है. मामले में कटेया और पंचदेवरी सबसे पीछे है. दोनों कनीय अभियंताओं से डीएम के आदेश पर कार्यपालक अभियंता ने स्पष्टीकरण पूछा है. इसके अलावा बिल में मिल रही गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम ने विशेष टीम गठित कर शिकायतों का निबटारा करने का आदेश दिया है. इसके तहत बुधवार और गुरुवार को बिल शिकायत निवारण के लिए पूरे जिले में कैंप लगाया जायेगा. थावे के जगमलवां में बन रहे पावर हाउस के विवाद को सुलझाने के लिए एसडीओ को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बैठक में कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव,प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार एवं कई कनीय अभियंता उपस्थित थे.