आतंकवाद परायों से, लेकिन जंगलवाद अपनों से: प्रेम कुमार

आतंकवाद परायों से, लेकिन जंगलवाद अपनों से: प्रेम कुमार पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने उपमुख्यमंत्री के बयान ‘यहां जंगलराज तो देश में आतंकराज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री जी को इतना भी नहीं मालूम है कि आतंकवाद परायों के द्वारा फैलाया जाता है, लेकिन बिहार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:23 PM

आतंकवाद परायों से, लेकिन जंगलवाद अपनों से: प्रेम कुमार पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने उपमुख्यमंत्री के बयान ‘यहां जंगलराज तो देश में आतंकराज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री जी को इतना भी नहीं मालूम है कि आतंकवाद परायों के द्वारा फैलाया जाता है, लेकिन बिहार में तो जंगलवाद अपनों के द्वारा फैलाया जा रहा है. राज्य में रोज आपराधिक घटनाए घट रही हैं . लोग अपराधियों के आतंक के साये में जी रहे हैं . अपराधियों का दबदबा बढ़ रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी रहे तो इसे ही जंगलराज कहा जाता है . सरकार गंभीरता दिखाते हुए अपराध के खात्मे का कारगर अभियान चलाये.

Next Article

Exit mobile version