देवहर समाज के उत्थान में साथ पर किसी व्यक्ति विशेष या संस्था से मेरा सरोकार नहीं : संजय झा
देवहर समाज के उत्थान में साथ पर किसी व्यक्ति विशेष या संस्था से मेरा सरोकार नहीं : संजय झासंवाददाता, पटनाजदयू के नेता और पूर्व विधान पार्षद संजय झा ने बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी और उनके पति संजय लाल देव से संबंधों को खारिज किया है. उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि वह […]
देवहर समाज के उत्थान में साथ पर किसी व्यक्ति विशेष या संस्था से मेरा सरोकार नहीं : संजय झासंवाददाता, पटनाजदयू के नेता और पूर्व विधान पार्षद संजय झा ने बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी और उनके पति संजय लाल देव से संबंधों को खारिज किया है. उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि वह देवहर समाज के उत्थान के लिए सक्रिय थे, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष और संस्थान के कार्यकलाप से उनका कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड मामले में तत्काल कानून को अपना कार्य निर्विकार भाव से करना चाहिए, ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई हो सके. उन्होंने इसके लिए हरसंभव उच्चस्तरीय जांच की वकालत की है. उन्होंने कहा कि पूरे देवहर समाज और विशेष तौर पर इस समाज की अगुवाई कर रही संस्था – देवहर सामुदायिक विकास समिति से मेरे वर्षों के व्यक्तिगत जुड़ाव को कुछ नेताओं ने मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने दिसंबर, 2013 में बहेड़ी प्रखंड के एक आधिकारिक आयोजन में शिरकत की एक तसवीर को तोड़-मरोड़ कर मीडिया में पेश करने का आरोप लगाया.
