नशे में नहीं चलाएं गाड़ी
गोपालगंज : नशे में गाड़ी चलाना मौत को बुलाना है. शहर के वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए सरकार की तरफ से आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन डीएवी, एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बना कर लोगों को परिवहन नियमों की जानकारी दी. वाहन चलानेवाले को कानून की […]
गोपालगंज : नशे में गाड़ी चलाना मौत को बुलाना है. शहर के वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए सरकार की तरफ से आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन डीएवी, एमएम उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बना कर लोगों को परिवहन नियमों की जानकारी दी. वाहन चलानेवाले को कानून की जानकारी देते हुए कहा कि यह जीवन अनमोल है. इसे यूं ही बरबाद न करें. अगला पल किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है.
डीएवी स्कूल से छात्रों की मानव शृंखला पोस्ट आॅफिस चौक, घोष मोड़ तथा एमएम उर्दू स्कूल के छात्रों की मानव शृंखला बस स्टेड से आंबेडकर चौक होकर पोस्ट आॅफिस चौक तक बनी रही. इस मौके पर डीटीओ दिवाकर झा, कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, प्राचार्य मित्रानंद आर्य, एमएम उर्दू के प्राचार्य नेयाज अहमद ने इसका नेतृत्व किया.