सुमन ने संभाला मुख्य पार्षद का पदभार

पांच माह बाद बरौली नगर पंचायत में दूर हुआ गतिरोध गोपालगंज : करीब पांच माह बाद बरौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के पद को लेकर जारी गतिरोध पर विराम लग गया. सोमवार को सुमन कुमार ने मुख्य पार्षद का पदभार ग्रहण किया. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 4:12 AM

पांच माह बाद बरौली नगर पंचायत में दूर हुआ गतिरोध

गोपालगंज : करीब पांच माह बाद बरौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के पद को लेकर जारी गतिरोध पर विराम लग गया. सोमवार को सुमन कुमार ने मुख्य पार्षद का पदभार ग्रहण किया. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुमन ने अपना कार्य भार संभाला.
गौरतलब है कि कतिपय लोगों द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 अगस्त, 2015 को सुमन कुमार को मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के पद से अयोग्य घोषित करते हुए पदच्यूत कर दिया था. इस मामले में श्री कुमार ने उच्च न्यायालय में वाद दायर किया. दायर वाद की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा निर्वाचन आयोग के फैसले को 14 दिसंबर, 2015 को पूर्णत: खारिज कर दिया गया.
निर्वाचन आयोग ने पुन: छह जनवरी को मुख्य पार्षद का पद ग्रहण करने का निर्देश दिया. इसके बाद सुमन ने सोमवार को पद भार ग्रहण किया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रेणु कुमारी सिन्हा, पूर्व मुख्य पार्षद राजेंद्र साह, वार्ड पार्षद राजू गुप्ता, मो परवेज आलम, अशोक कुमार, गुड्डु मिश्रा, अवधेश सिंह, अंबिका पटेल, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version