सीबीएसइ स्कूलों के पास फास्ट फूड बिक्री पर रोक
गोपालगंज : अब सीबीएसइ स्कूलों के दो सौ मीटर के दायरे में फास्ट फूड और जंक फूड नहीं बिकेगा. सीबीएसइ बोर्ड ने स्कूलों के पास फास्ट फूड की दुकान बंद कराने का आदेश भेजा है. केंद्रीय मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की ओर से एक सर्वे भी कराया गया है. इसमें स्कूली बच्चों में टाइप-टू […]
गोपालगंज : अब सीबीएसइ स्कूलों के दो सौ मीटर के दायरे में फास्ट फूड और जंक फूड नहीं बिकेगा. सीबीएसइ बोर्ड ने स्कूलों के पास फास्ट फूड की दुकान बंद कराने का आदेश भेजा है. केंद्रीय मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की ओर से एक सर्वे भी कराया गया है. इसमें स्कूली बच्चों में टाइप-टू डायबिटीज की बात सामने आयी है.
यही वजह है कि सीबीएसइ स्कूलों ने सर्कुलर जारी कर स्कूल कैंटीन के साथ ही दो सौ मीटर की परिधि में फास्ट फूड की उपलब्धता पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट में यह सामने आया है कि फास्ट फूड के जरिये बच्चे प्रतिदिन जरूरत से अधिक मात्रा में नमक ग्रहण कर रहें हैं. यही वजह है कि 10 से 12 साल तक के बच्चों में भी डायबिटीज की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही बच्चे हाइपरटेंशन, क्रांनिक इफ्लेमेंशन आदि की चपेट में आ रहे हैं.