जेल मे बंद कैदियों को मिलेगा ”आधार”

गोपालगंज : जेलों में बंद सभी बंदियों को जल्द ही आधार कार्ड मिल जायेगा. कारागार प्रशासन मुख्यालय से इस बाबत सभी जेलों को दिशा निर्देश दे दिया गया है. वर्ष 2014 में भी यह योजना शुरू की गयी थी. लेकिन, चनावे स्थित गोपालगंज जेल में सिर्फ 753 आधार कार्ड बन पाये थे. हालांकि इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 4:13 AM

गोपालगंज : जेलों में बंद सभी बंदियों को जल्द ही आधार कार्ड मिल जायेगा. कारागार प्रशासन मुख्यालय से इस बाबत सभी जेलों को दिशा निर्देश दे दिया गया है. वर्ष 2014 में भी यह योजना शुरू की गयी थी. लेकिन, चनावे स्थित गोपालगंज जेल में सिर्फ 753 आधार कार्ड बन पाये थे. हालांकि इस दौरान जिले के जेलों में बंद बंदियों ने आधार कार्ड बनवाने से इनकार कर दिया था. अब अधिकतर बंदी बाहर निकल गये. जेल के भीतर लगभग 860 बंदी बंद हैं.

बंदियों का आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर यह योजना इस साल नये सिरे से शुरू की जा रही है. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वैसे बंदियों को कैंप लगा कर आधार बनाने की तैयारी चल रही है. जिन कैदियों के पास आधार नहीं है, उनका सूची तैयार की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version