17 पंचायतों में खुले हाइस्कूल, मार्च से एडमिशन पहल : शिक्षा विभाग ने मिडिल स्कूलों को किया अपग्रेड हाइस्कूल आठ विद्यालयों के पास भूमि उपलब्धता की हो रही तलाश पंचायत योजना से विभाग को मिली हाइस्कूल के लिए मंजूरी फोटो न. 1 हाइस्कूल बना विद्यालय सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने पंचायतवार हाइस्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गोपालगंज जिले में पहले चरण में 17 पंचायतों में मिडिल स्कूलों को हाइस्कूल में अपग्रेड किया गया है. मार्च से इन स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. शिक्षा विभाग पंचायत के अन्य हाइस्कूलों को प्लस -टू करने की तैयारी में जुटा है. इसकी सूची भी जल्द जारी कर दी जायेगी. संवाददाता, गोपालगंज अब अपने गांव में ही छात्र-छात्राएं हाइस्कूल तक शिक्षा ले सकते हैं. सरकार ने पंचायतवार हाइस्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में शिक्षा विभाग ने 17 स्कूलों को हाइस्कूल में अपग्रेड किया है, जिनमें मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. शिक्षा विभाग ने भूमि की उपलब्धता होने के बाद स्कूलों को अपग्रेड किया है. इन स्कूलों में शिक्षकों की भरती भी की जायेगी. शिक्षा विभाग जल्द ही भरती प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राकेशकांत राकेश ने बताया कि हाइस्कूलों में आठ ऐसे विद्यालय हैं, जिनके पास भूमि की कमी है. भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया है. हाइस्कूल पंचायतों में खुलने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अपने गांव में ही छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों को भी मिडिल स्कूल में अपग्रेड किया जायेगा. पंचायतों में बनाये गये हाइस्कूल प्रखंड विद्यालय पंचायत बरौली हाइस्कूल चरवाहा विशुनपुरा विशुनपुरा कुचायकोट हाइस्कूल बेदौली रामपुर माधो कुचायकोट हाइस्कूल सेमरा सेमरा कुचायकोट हाइस्कूल भोपतीपुर रामपुर खरेया कुचायकोट हाइस्कूल लाछपुर विक्रमपुर कुचायकोट हाइस्कूल ईश्वर पट्टी टोला सिपाया कुचायकोट हाइस्कूल गोपालपुर परसौनी वड़हरा कटेया हाइस्कूल अमही बांके बैकुंठपुर कटेया हाइस्कूल पडरिया पडरिया सिधवलिया हाइस्कूल जलालपुर जलालपुर हथुआ हाइस्कूल विलासवा पचफेड़ा भोरे हाइस्कूल जैतपुर रूद्रपुर गोपालपुर भोरे हाइस्कूल विठुआ चकरवां खास पंचदेवरी हाइस्कूल राजापुर कुइसा खुर्द फुलवरिया लकडी बनवीर चमारी पट्टी फुलवरिया हाइस्कूल चुरामनचक चुरामनचक गोपालगंज हाइस्कूल मशानथाना बालक यादोपुर दुखहरण क्या कहते हैं अधिकारी सरकार के निर्देश पर मिडिल स्कूलों को पंचायतवार हाइस्कूल किया जा रहा है. पहले चरण में 17 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है. इनमें से कई स्कूलों के पास भूमि की कमी है, जिन्हें उपलब्धता पूरा कराने का आदेश दिया गया है.राकेशकांत राकेश, डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा
BREAKING NEWS
17 पंचायतों में खुले हाइस्कूल, मार्च से एडमिशन
17 पंचायतों में खुले हाइस्कूल, मार्च से एडमिशन पहल : शिक्षा विभाग ने मिडिल स्कूलों को किया अपग्रेड हाइस्कूल आठ विद्यालयों के पास भूमि उपलब्धता की हो रही तलाश पंचायत योजना से विभाग को मिली हाइस्कूल के लिए मंजूरी फोटो न. 1 हाइस्कूल बना विद्यालय सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने पंचायतवार हाइस्कूल खोलने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement