बीएचयू का शताब्दी वर्ष समारोह कल से
बीएचयू का शताब्दी वर्ष समारोह कल से गोपालगंज. बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय में शताब्दी समारोह के तहत 13 जनवरी से 15 जनवरी तक ग्राम्यमान नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. 13 जनवरी को संस्कार भारती की नाट्य प्रस्तुति ‘रक्त अभिषेक’ से इसकी शुरुआत होगी. 14 जनवरी को सामूहिक कला संस्थान की प्रस्तुति व 15 को […]
बीएचयू का शताब्दी वर्ष समारोह कल से गोपालगंज. बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय में शताब्दी समारोह के तहत 13 जनवरी से 15 जनवरी तक ग्राम्यमान नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. 13 जनवरी को संस्कार भारती की नाट्य प्रस्तुति ‘रक्त अभिषेक’ से इसकी शुरुआत होगी. 14 जनवरी को सामूहिक कला संस्थान की प्रस्तुति व 15 को थियेटर ग्रुप की प्रस्तुति की जायेगी.