कुआड़ी डीह दलित बस्ती का ट्रांसफॉर्मर जला

कुआड़ी डीह दलित बस्ती का ट्रांसफॉर्मर जला भोरे. भोरे प्रखंड की डोमनपुर पंचायत की महादलित बस्ती का ट्रांसफॉर्मर पिछले छह माह से जला पड़ा है. लगातार विभाग एवं जनप्रतिनिधियों का चक्कर काट कर थक चुके ग्रामीणों ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गुहार लगायी है. बता दें कि छह माह पूर्व कुआड़ी डीह महादलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:24 PM

कुआड़ी डीह दलित बस्ती का ट्रांसफॉर्मर जला भोरे. भोरे प्रखंड की डोमनपुर पंचायत की महादलित बस्ती का ट्रांसफॉर्मर पिछले छह माह से जला पड़ा है. लगातार विभाग एवं जनप्रतिनिधियों का चक्कर काट कर थक चुके ग्रामीणों ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गुहार लगायी है. बता दें कि छह माह पूर्व कुआड़ी डीह महादलित बस्ती में लगा 25 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल गया. 60 कनेक्शनधारियों ने बिजली विभाग के जेइ अजय कुमार पड़ित से लिखित शिकायत की, लेकिन ट्रांसफाॅर्मर को नहीं बदला गया. ग्रामीणों ने इसके लिए जनप्रतिनिधियों के पास भी गुहार लगायी, लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ.