12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल वेटिंग गया, तो पत्नी को घर से निकाला

मोबाइल वेटिंग गया, तो पत्नी को घर से निकाला बाहर में नौकरी करता है पतिपत्नी ने महिला हेल्पलाइन में लगायी गुहारगोपालगंज. रात के 12 बजे मोबाइल वेटिंग गया, तो पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया है. पत्नी ने महिला हेल्पलाइन पहुंच कर गुहार लगायी है. महिला हेल्पलाइन के अधिकारियों ने पति को नोटिस […]

मोबाइल वेटिंग गया, तो पत्नी को घर से निकाला बाहर में नौकरी करता है पतिपत्नी ने महिला हेल्पलाइन में लगायी गुहारगोपालगंज. रात के 12 बजे मोबाइल वेटिंग गया, तो पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया है. पत्नी ने महिला हेल्पलाइन पहुंच कर गुहार लगायी है. महिला हेल्पलाइन के अधिकारियों ने पति को नोटिस देकर कार्यालय में बुलाया है. नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव की बेबी की शादी थावे थाना क्षेत्र के गवदरी के प्रवीण के साथ 3 जून, 2013 को हुई थी. शादी के बाद ससुराल जाते ही उसे दहेज में बाइक नहीं देने के कारण प्रताड़ित किया जाने लगा. इधर, पति अचानक बाहर नौकरी करने चला गया. घर में पत्नी के अलावा उसकी मां एवं बहन रहती है. पति को जब भी समय मिला, पत्नी के पास फोन करता, तो मोबाइल हमेशा वेटिंग ही रहता. पति को जब शंका हुई, तो वह रात में भी फोन करने लगा. छह माह पूर्व रात के 12 बजे से लेकर काफी देर तक जब वेटिंग रहा, तो पति ने पत्नी को चेतावनी दी, लेकिन फिर भी सुधार नहीं हुआ. लगातार कई दिनों तक मोबाइल रात-रात भर वेटिंग रहा. पत्नी से जब भी शिकायत करता, तो पत्नी सही जवाब नहीं देती. नाराज पति बाहर से ही अपने परिजनों को घर से निकाल देने की सलाह दी. अगले ही दिन पत्नी को घर से निकाल दिया गया. पीड़िता का कहना है कि मोबाइल में गड़बड़ी के कारण वेटिंग आता है. वह कहीं बात नहीं करती थी. हेल्पलाइन परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज परामर्शी एके ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति को बुलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें