रंगदारी के कारण नर्मिाण कंपनियां काम छोड़ने के मूड में : भाजपा
रंगदारी के कारण निर्माण कंपनियां काम छोड़ने के मूड में : भाजपापटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि निर्माण कम्पनियों पर चुनाव बाद अपराधिक घटनाएं कहर बनकर आयी है. इंजीनियर और श्रमिक बिहार में अब काम करने को तैयार नहीं है . सुरक्षा नहीं मिलने के कारण कर्मचारी काम को बीच में […]
रंगदारी के कारण निर्माण कंपनियां काम छोड़ने के मूड में : भाजपापटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि निर्माण कम्पनियों पर चुनाव बाद अपराधिक घटनाएं कहर बनकर आयी है. इंजीनियर और श्रमिक बिहार में अब काम करने को तैयार नहीं है . सुरक्षा नहीं मिलने के कारण कर्मचारी काम को बीच में ही छोड़कर जा रहे हैं . श्री रुंगटा मे कहा है कि राज्य में 10 वर्ष पूर्व की स्थिति लौट आयी है . एक तरफ सरकार विधि–व्यवस्था में सुधार का दावा कर रही है, वही दूसरी ओर राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बेकाबू हुए जा रही है .