बरौली में आग से लाखों की संपत्ति जली
बरौली में आग से लाखों की संपत्ति जली नकदी, बरतन सहित कपड़ा भी जला फोटो न. 15 आग को बुझाते ग्रामीण संवाददाता, बरौली बरौली थाने के मिर्जापुर गांव में मंगलवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने से सत्य नारायण चौधरी के घर का सारा सामान जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं […]
बरौली में आग से लाखों की संपत्ति जली नकदी, बरतन सहित कपड़ा भी जला फोटो न. 15 आग को बुझाते ग्रामीण संवाददाता, बरौली बरौली थाने के मिर्जापुर गांव में मंगलवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने से सत्य नारायण चौधरी के घर का सारा सामान जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं सका है. आसपास के ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सत्य नारायण चौधरी का परिवार घर से खेत की तरफ गया था. घर में परिवार को कोई सदस्य मौजूद नहीं था. दोपहर में अचानक आग लगने की सूचना परिजनों को मिली. आग लगने से घर पूरी तरह से जल रहा था. इस अग्निकांड में कपड़ा, बरतन, नकदी समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजन को कोई सहायता नहीं मिली है.