profilePicture

पंचायत चुनाव में मिले युवाओं को आरक्षण का लाभ : युवक कांग्रेस

पंचायत चुनाव में मिले युवाओं को आरक्षण का लाभ : युवक कांग्रेस‘जिसकी जितनी भागीदारी- उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के तहत युवाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण देने का सरकार से आग्रह स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में युवा कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में युवाओं को आरक्षण देने का परित किया प्रस्ताव संवाददाता, पटना बिहार के पंचायत चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:39 PM

पंचायत चुनाव में मिले युवाओं को आरक्षण का लाभ : युवक कांग्रेस‘जिसकी जितनी भागीदारी- उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के तहत युवाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण देने का सरकार से आग्रह स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में युवा कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में युवाओं को आरक्षण देने का परित किया प्रस्ताव संवाददाता, पटना बिहार के पंचायत चुनाव में युवाओं को भी आरक्षण मिले. उक्त मांग मंगलवार को विश्व युवा दिवस पर सदाकत आश्रम में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में युवा कांग्रेस ने की. समारोह में इस मांग के समर्थन में बजाप्ता प्रस्ताव भी पारित किया गया. विश्व युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्र म में युवा कांग्रेस के सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी पंचायत चुनाव में युवाओं को आरक्षण देने संबंधी मांग उठाने की बात कही.जयंती समारोह में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज का गठन किया था एवं युवाओं की भागीदारी लोकतंत्र व्यवस्था में और सुदृढ करने हेतु युवाओं के मतदान के अधिकार की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की थी. वक्त की मांग है कि पंचायत चुनाव में अन्य वर्ग की भांति युवाओं के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था हो. उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों की औसत आयु और कम करने की भी मांग की. इससे पंचायतों में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढेगा. उन्होने कहा कि इस संवंध में एक मांग-पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी युवा इंका देगी और उनसे ‘जिसकी जितनी भागीदारी- उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के तहत युवाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण देने का आग्रह किया जायेगा. जयंती समारोह में पार्टी सचिव नवनीत शर्मा , युवा कांग्रेस के महासचिव मंजीत आनंद, पटना युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दौलत इमाम, नीरज कुमार, चुन्नू सिंह, डिकेश कुमार , तनवीर, राजीव रंजन, मोनू यादव, मो रिंकू और राजीव प्रताप आदि ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Next Article

Exit mobile version