जनता दरबार में 41 मामलों की हुई सुनवाई
जनता दरबार में 41 मामलों की हुई सुनवाई .. बीडीओ ने जगतौली पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की .. अतिक्रमणमुक्त होगा कावे विद्यालय भोरे/ पंचदेवरी. भोरे प्रखंड की जगतौली पंचायत में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष के संयुक्त जनता दरबार में कुल 41 मामलों की सुनवाई की […]
जनता दरबार में 41 मामलों की हुई सुनवाई .. बीडीओ ने जगतौली पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की .. अतिक्रमणमुक्त होगा कावे विद्यालय भोरे/ पंचदेवरी. भोरे प्रखंड की जगतौली पंचायत में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष के संयुक्त जनता दरबार में कुल 41 मामलों की सुनवाई की गयी. सर्वाधिक 33 मामले भू-दान से संबंधित थे, जबकि आठ मामले जमीन विवाद से जुड़े थे. इनमें से पांच मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया. जनता दरबार के बाद बीडीओ सोनू कुमार ने जगतौली पंचायत के विकास कार्याें की समीक्षा भी की. वहीं, सीओ ने अतिक्रमित हो चुके कावे विद्यालय की जांच की. मंगलवार को भोरे के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, सीओ अब्बू आमिर एवं बीडीओ सोनू कुमार ने जगतौली पंचायत भवन पर संयुक्त जनता दरबार लगाया. इसमें जमीन विवाद से जुड़े आठ मामले सामने आये, जिनमें से सुमेरी छापर गांव के दो, कावे के दो एवं मिश्रौली के एक मामले का त्वरित निष्पादन कर दिया गया. वहीं, पंचदेवरी संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में भी मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, फसल क्षतिपूर्ति, बीज अनुदान तथा स्वास्थ्य संबंधित कई आवेदन लिये गये. मौके पर बीडीओ बैजू कुमार मिश्र, सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
