पाकस्तिान पर अवश्विास करने का कोई कारण नहीं : राजनाथ
पाकिस्तान पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं : राजनाथ ग्रेटर नोएडा (यूपी) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पठानकोट आतंकी हमले को अंजाम देनेवालों के बारे में दी गयी सूचनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने के पाकिस्तान के आश्वासन पर अविश्वास करने का भारत के पास कोई कारण नहीं है. […]
पाकिस्तान पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं : राजनाथ ग्रेटर नोएडा (यूपी) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पठानकोट आतंकी हमले को अंजाम देनेवालों के बारे में दी गयी सूचनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने के पाकिस्तान के आश्वासन पर अविश्वास करने का भारत के पास कोई कारण नहीं है. राजनाथ सिंह का यह बयान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के कल के बयान के संदर्भ महत्वपूर्ण है, जिसमें पर्रिकर ने कहा था कि जो हमें दर्द दिया है, उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए. जवाब कैसे, कब और कहां देना, यह हम तय करेंगे. सिंह ने यहां एक समारोह से इतर कहा, पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह प्रभावी कार्रवाई करेगी. और मैं सोचता हूं कि हमें इंतजार करना चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान ने भारत सरकार को आश्वासन दिया है, इसलिए उन पर इतनी जल्दी अविश्वास करने का कोई कारण नहीं होना चाहिए. पठानकोट आतंकी हमले के बाद भारत ने कहा था कि उसने पाकिस्तान को आतंकी हमले को अंजाम देनेवालों पर कार्रवाई करने योग्य खुफिया सूचना उपलब्ध करायी है.पाकिस्तान से सोमवार को आयी खबरों में कहा गया है कि पठानकोट हमले के संबंध में वहां की एजेंसियों ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है. सरकार ने कहा है कि पठानकोट आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान हमारे प्रधानमंत्री ने पुरजोर तरीके से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने को कहा है. इसने कहा है कि आतंकी हमले के संबंध में कार्रवाई करने योग्य खुफिया सूचना और पाकिस्तान में इसे अंजाम देने वाले के साथ संबंधों की जानकारी पाकिस्तानी पक्ष को प्रदान की गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने तत्परता से और निर्णायक कार्रवाई करने का वादा किया है. अब हम तत्परता से और निर्णायक कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. भाषा दीपक सुजाता प्रादे50 01121641 दि